कोट्टायम, एक अक्टूबर कोट्टायम के पास पाला सेंट थॉमस कॉलेज में एक युवक ने अपनी सहपाठी को शुक्रवार को छुरा घोंप कर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में कूथाट्टुकुलम के रहने वाले 21 वर्षीय अभिषेक को अपनी सहपाठी नितिना को कथित तौर पर चाकू मार जान से मारने के आरोप में हिरासत में लिया है।
पुलिस ने पीटीआई-भाषा को बताया, “यह घटना दोपहर में हुई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों में पूर्व में प्रेम संबंध था। वैसे, हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं।”
पुलिस ने बताया कि पीड़िता वायकॉम की रहने वाली थी। दोनों ही पाला सेंट थॉमस कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।