मुजफ्फरनगर में सीएनजी स्टेशन पर दो समूहों के बीच झड़प, 18 लोग घायल

By भाषा | Published: November 16, 2021 11:44 AM2021-11-16T11:44:48+5:302021-11-16T11:44:48+5:30

Clashes between two groups at CNG station in Muzaffarnagar, 18 injured | मुजफ्फरनगर में सीएनजी स्टेशन पर दो समूहों के बीच झड़प, 18 लोग घायल

मुजफ्फरनगर में सीएनजी स्टेशन पर दो समूहों के बीच झड़प, 18 लोग घायल

मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सीएनजी स्टेशन पर दो समूहों के बीच हुई झड़प में 18 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार विवाद तब शुरू हुआ जब खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीएनजी स्टेशन पर सोमवार शाम सीएनजी भरवाने के लिए कतार में खड़ी एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें 18 लोग घायल हो गए और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

पुलिस ने इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clashes between two groups at CNG station in Muzaffarnagar, 18 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे