चंद्रबाबू नायडू के घर के बाहर तेदेपा-वाईएसआरसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

By भाषा | Published: September 17, 2021 10:20 PM2021-09-17T22:20:51+5:302021-09-17T22:20:51+5:30

Clashes between TDP-YSRC workers outside Chandrababu Naidu's house | चंद्रबाबू नायडू के घर के बाहर तेदेपा-वाईएसआरसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

चंद्रबाबू नायडू के घर के बाहर तेदेपा-वाईएसआरसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

अमरावती, 17 सितंबर सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तेदेपा प्रमुख और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू के उंदावल्ली स्थित आवास के बाहर धक्का-मुक्की की और एक दूसरे पर आरोप लगाये । इसके बाद पुलिस ने स्थिति को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज किया।

विधायक जे रमेश के नेतृत्व में वाईएसआरसी कार्यकर्ताओं ने तेदेपो सुप्रीमो के आवास के बाहर रैली का आयोजन किया था। पूर्व मंत्री सी अय्यन्नापत्रुदु द्वारा मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के ख़िलाफ़ की गई टिप्पणी को लेकर यह रैली आयोजित हुई थी।

पुलिस ने बताया कि उच्च सुरक्षा क्षेत्र में स्थित इस आवास के निकट कार्यकर्ता जुटे थे। समूहों को शांत कराने के लिए पुलिस लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा और विधायक को हिरासत में लेकर वहां से ले जाया गया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। तेदेपा के एक नेता की कार का शीशा वाईएसआरसी के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित पथराव में टूट गया। विरोध प्रदर्शन के बारे में जानकारी मिलने पर तेदेपा के कार्यकर्ता अपने पार्टी प्रमुख के आवास पर जमा हो गए थे। तेदेपा विधायक गड्डे राममोहन और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौके पर पहुंचे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clashes between TDP-YSRC workers outside Chandrababu Naidu's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे