मथुरा में गोवंश तस्करों और ग्रामीणों के बीच झड़प,एक की मौत

By भाषा | Updated: June 5, 2021 16:30 IST2021-06-05T16:30:40+5:302021-06-05T16:30:40+5:30

Clashes between cattle smugglers and villagers in Mathura, one dead | मथुरा में गोवंश तस्करों और ग्रामीणों के बीच झड़प,एक की मौत

मथुरा में गोवंश तस्करों और ग्रामीणों के बीच झड़प,एक की मौत

मथुरा, पांच जून उत्तर प्रदेश के तुमौला गांव में कथित तौर पर गोवंश तस्करों और ग्रामीणों के बीच हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई तथा छह लोग घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार को कुछ तस्कर गाड़ी में छह गोवंश लेकर बुलंदशहर से हरियाणा के मेवात जा रहे थे तभी कोसीकलां के गांव तुमौला के पास ग्रामीणों ने उन्हें रोका, इसके बाद दोनों पक्षोंके बीच भिड़ंत हो गई।

उन्होंने बताया कि भिड़ंत में दोनों ओर से गोलियां भी चलीं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और गोवंश को आजनौख की गौशाला भेज दिया गया है।

एक अन्य मामले में बरसाना पुलिस ने दो गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस गौवंश छुडा़ए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clashes between cattle smugglers and villagers in Mathura, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे