सिंघू बॉर्डर पर किसानों, स्थानीय लोगों के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, एसएचओ घायल

By भाषा | Updated: January 29, 2021 14:50 IST2021-01-29T14:50:40+5:302021-01-29T14:50:40+5:30

Clash between farmers, locals on Singhu border, police lathi-charged, SHO injured | सिंघू बॉर्डर पर किसानों, स्थानीय लोगों के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, एसएचओ घायल

सिंघू बॉर्डर पर किसानों, स्थानीय लोगों के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, एसएचओ घायल

नयी दिल्ली, 29 जनवरी सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और खुद को स्थानीय निवासी बता रहे लोगों के बड़े समूह के बीच शुक्रवार को झड़पें हो गईं। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा तथा आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

स्थानीय लोग मांग कर रहे थे कि किसान सिंघू सीमा पर प्रदर्शन स्थल को खाली करें क्योंकि उनके मुताबिक गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया।

उधर, अधिकारियों ने बताया कि सिंघू बॉर्डर प्रदर्शन स्थल पर आंदोलनकारी किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के दौरान दिल्ली पुलिस के एक थाना प्रभारी (एसएचओ) घायल हुए हैं।

स्थानीय लोगों का समूह हाथों में डंडे लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुंचा और किसानों के खिलाफ नारे लगाते हुए उनके वहां से जाने की मांग करने लगा।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clash between farmers, locals on Singhu border, police lathi-charged, SHO injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे