वकीलों की बीमा योजना के तहत 32 लाख रुपये के दावों को सुलटाया गया: दिल्ली सरकार

By भाषा | Updated: February 3, 2021 20:43 IST2021-02-03T20:43:29+5:302021-02-03T20:43:29+5:30

Claims worth Rs 32 lakh settled under Lawyers' Insurance Scheme: Delhi government | वकीलों की बीमा योजना के तहत 32 लाख रुपये के दावों को सुलटाया गया: दिल्ली सरकार

वकीलों की बीमा योजना के तहत 32 लाख रुपये के दावों को सुलटाया गया: दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली, तीन फरवरी दिल्ली सरकार के वकील कल्याण कोष के तहत 32 लाख रुपये के 35 नकद रहित बीमा दावों को सुलटाया गया।

बुधवार को एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।

दिल्ली के कानून मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली बार कॉउंसिल और बार एसोसिएशन, जीवन बीमा निगम और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बुधवार को एक बैठक की जिसमें योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार इस योजना के तहत वकीलों को पंजीकरण कराने का एक और अवसर दे रही है।

वक्तव्य में कहा गया, “एनआईएसीएल अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि 31.92 लाख रुपये के 35 नकदी रहित दावों को सुलटाया गया और 7.3 लाख रुपये के 14 दावों को जल्दी ही सुलटाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Claims worth Rs 32 lakh settled under Lawyers' Insurance Scheme: Delhi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे