सीजेआई ने तिरुमला मे भगवान बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की

By भाषा | Updated: December 24, 2020 21:44 IST2020-12-24T21:44:15+5:302020-12-24T21:44:15+5:30

CJI worshiped at Lord Balaji temple in Tirumala | सीजेआई ने तिरुमला मे भगवान बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की

सीजेआई ने तिरुमला मे भगवान बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की

तिरुपति, 24 दिसंबर भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) शरद अरविंद बोबडे ने ‘वैकुंठ एकादशी’ की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उच्चतम न्यायालय के 47वें मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालने के तत्काल बाद पिछले साल नवंबर में न्यायमूर्ति बोबडे यहां दर्शन के लिए आए थे।

उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति बोबडे शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां पहुंचे हैं।

अधिकारी ने बताया कि उनके आने के बाद रात में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम  के कार्यकारी अधिकारी के एस जवाहर रेड्डी, अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वी धर्मा रेड्डी ने उनका स्वागत किया।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को न्यायमूर्ति बोबडे प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। न्यायमूर्ति बोबडे मंदिर दिव्य वैकुंठ मार्ग के जरिये गर्भगृह की परिक्रमा करेंगे। यह मार्ग सिर्फ वैकुंठ एकादशी के दिन ही खुलता है। इस साल से यह 10 दिन तक श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CJI worshiped at Lord Balaji temple in Tirumala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे