सीजेआई एनवी रमण ने तेलंगाना के लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में की पूचा-अर्चना
By भाषा | Updated: June 15, 2021 14:47 IST2021-06-15T14:47:43+5:302021-06-15T14:47:43+5:30

सीजेआई एनवी रमण ने तेलंगाना के लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में की पूचा-अर्चना
हैदराबाद, 15 जून भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमण ने तेलंगाना के यादाद्रि स्थित मशहूर लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में मंगलवार को पूचा-अर्चना की।
हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर यादाद्री मंदिर में अधिकारियों और पुजारियों ने रमण का पारंपरिक स्वागत किया। अधिकारियों के अलावा तेलंगाना के कानून एवं बंदोबस्त मंत्री ए इंद्रकरण रेड्डी और अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद थे।
के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने 2014 में अलग राज्य के गठन के बाद मंदिर का बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार किया था।
सीजेआई रमण जब 11 जून को यहां पहुंचे तो राज्य सरकार ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। भारत के प्रधान न्यायाधीश पद का कार्यभार संभालने के बाद राज्य का उनका यह पहला दौरा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।