नागरिकता संशोधन विधेयक: बीजेपी महासचिव राम माधव ने बताई बिल लाने की असली वजह

By भाषा | Updated: December 5, 2019 13:07 IST2019-12-05T13:07:07+5:302019-12-05T13:07:07+5:30

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी थी। हालांकि कई विपक्षी दल इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं।

Citizenship amendment Bill: BJP Pakistan, Afghanistan, Bangladesh minorities says Ram Madhav | नागरिकता संशोधन विधेयक: बीजेपी महासचिव राम माधव ने बताई बिल लाने की असली वजह

File Photo

भाजपा महासचिव राम माधव ने बृहस्पतिवार को कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता है। विधेयक का विरोध करने वालों की आलोचना करते हुए राम माधव ने कहा कि यह विधेयक पिछली लोकसभा में पारित हो गया था लेकिन राज्यसभा में नहीं आ पाया और इसकी मियाद समाप्त हो गई थी।

माधव ने ट्वीट किया, ‘‘ संशोधित विधेयक आ रहा है। ’’ उन्होंने कहा कि यह पड़ोस में उत्पीड़न के शिकार हुए लोगों को आश्रय देने की भारतीय परंपरा के अनुरूप है।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी थी। हालांकि कई विपक्षी दल इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं। इस विधेयक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से शरणार्थी के तौर पर भारत आए उन गैर मुसलमानों को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है जिन्हें धार्मिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा हो।

Web Title: Citizenship amendment Bill: BJP Pakistan, Afghanistan, Bangladesh minorities says Ram Madhav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे