नागरिकता कानून: असम बेहाल, एटीएम में कैश नहीं, 250 रुपये किलो में बिक रहा प्याज

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 15, 2019 10:36 IST2019-12-15T10:36:43+5:302019-12-15T10:36:43+5:30

Guwahati: नागरिकता कानून को लेकर जारी विरोध से असम की गुवाहाटी में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, खाद्य पदार्थ की कीमतों में जबर्दस्त बढ़ोतरी

Citizenship act Protest: Assam's Guwahati facing cash and fuel crisis, Onion sells for Rs 250 per kg | नागरिकता कानून: असम बेहाल, एटीएम में कैश नहीं, 250 रुपये किलो में बिक रहा प्याज

असम में नागरिकता बिल को लेकर जारी विरोध से आम जनजीवन प्रभावित

Highlightsअसम में नागरिकता कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन से आम जनजीवन प्रभावितखाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई, एक किलो प्याज 250 रुपये किलो में बिक रहा

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जारी भारी विरोध प्रदर्शन से असम की राजधानी में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और यहां खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 

इस कानून के संसद से पास होने के बाद से ही असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं और भारी विरोध प्रदर्शन जारी है। 

गुवाहाटी में प्याज की कीमत हुई 250 रुपये किलो

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट, इस कानून के विरोध ने गुवाहाटी में आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक किलो प्याज 250 रुपये में बिक रही है, जबकि आलू 60 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है। 

असम के कई हिस्सों में शनिवार सुबह 9 बजे से कर्फ्यू में 7 घंटे की ढील देने के बाद बाजार खुले, लेकिन खाद्य पदार्थों की आसमान छूती कीमतों से लोगों की मुश्किलें कम कतई नहीं हुईं।

असम में एक किलो लीन चिकन 500 रुपये और रोहू मछली 420 रुपये प्रति किलो में बिक रही है। वहीं आमतौर पर 10 रुपये में बिकने वाली पालक 60 रुपये में बिक रही है। फूलगोभी 80 से 100 रुपये किलो और पत्तागोभी 60 से 80 रुपये प्रति किलो में बिक रही है। 

गुवाहाटी सब्जियों के लिए पूरी तरह से अपने बाहरी इलाकों पर निर्भर है। इसके बाद सब्जियों को पामोही स्थित होलसेल मार्केट से खुदरा विक्रेताओं को बेचा जाता है। यहां के होलसेल विक्रेताओं का कहना है कि उनके पास सब्जियों का बहुत सीमित स्टॉक था और जो था भी वह शनिवार सुबह बाजार खुलते ही बिक गया।  

कृषि उत्पादों को लाने वाले सैकड़ों ट्रक रविवार से श्रीरामपुर और बशीरहाट में अटके हैं। असम में पिछले हफ्ते भर से नागरिकता कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के वजह से कई इलाकों में कर्फ्यू लगा है। 

गुवाहाटी के एटीएम और पेट्रोल पंप भी हुए खाली!

वहीं लोगों को ऊंची कीमतों के अलावा एटीएम में नगदी की समस्या से भी जूझना पड़ा। शनिवार सुबह कर्फ्यू में ढील के बाद एटीएम के बाहर लंबी लाइने लग गई, लेकिन कैश कुछ ही देर में खत्म हो गया। राज्य में तनावपूर्ण स्थिति की वजह से पिछले तीन दिनों से एटीएम में कैश नहीं डाला जा सका है।
 
वहीं इंटरनेट सेवाएं बंद होने की वजह से PoS मशीने भी काम नहीं कर रही हैं। शनिवार को एसबीआई एटीएम के जरिए लोगों को राहत प्रदान करने की कोशिश की गई है। बैंक ने कहा है कि वह रविवार को भी ये सुविधा उपलब्ध कराएगा। 

 गुवाहाटी में नगदी के अलावा ईंधन की भी कमी देखी गई। शनिवार को कुछ ही पेट्रोल पंप खुले थे और उनके आगे भी लंबी कतारें लगी देखी गईं। वहीं नगदी और इंटरनेट के अभाव से जूझते कई लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। 

Web Title: Citizenship act Protest: Assam's Guwahati facing cash and fuel crisis, Onion sells for Rs 250 per kg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे