केरल में 25 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर
By भाषा | Updated: October 2, 2021 20:08 IST2021-10-02T20:08:47+5:302021-10-02T20:08:47+5:30

केरल में 25 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर
तिरुवनंतपुरम, दो अक्टूबर केरल सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि केवल 50 फीसदी दर्शकों की अनुमति समेत कुछ शर्तों के साथ 25 अक्टूबर से सिनेमाघर एवं सभागार (ऑडिटोरियम) फिर से खुल जायेंगे।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कोविड-19 मूल्यांकन बैठक में निर्देश दिया गया कि सिनेमाघरों में केवल उन्हें ही प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने टीके की दोनों खुराक ले ली है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्मचारियों का भी पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए।
इसमें कहा गया है, ‘‘सिनेमाघरों और सभागारों में केवल 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की अनुमति होगी।"
कॉलेज भी 18 अक्टूबर से केवल उन कर्मियों एवं विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि शादियों एवं अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि राज्य में कोविड-19 फैलने के बाद पिछले लगभग डेढ साल से सिनेमाघर और सभागार बंद हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।