महाराष्ट्र में सिडको ने कोविड योद्धाओं के लिए शुरू की आवास योजना
By भाषा | Updated: August 16, 2021 20:10 IST2021-08-16T20:10:16+5:302021-08-16T20:10:16+5:30

महाराष्ट्र में सिडको ने कोविड योद्धाओं के लिए शुरू की आवास योजना
महाराष्ट्र में शहर नियोजन प्राधिकरण (सिडको) ने ठाणे जिले के नवी मुंबई में भूखंडों की बिक्री की दो अन्य योजनाओं के साथ ही ‘कोविड योद्धाओं’ एवं वर्दीधारी कर्मियों के लिए एक विशेष आवास योजना शुरू की है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर कोविड योद्धाओं एवं वर्दीधारियों के लिए यह योजना शुरू की गयी है जिसके तहत तलोजा, कामबोली, खारघर, घनसोली और द्रोणागिरि में 4,488 मकान बनाये जायेंगे जिनमें 3,400 सामान्य वर्ग तथा 1088 आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए होंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए पंजीकरण सात सितंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि दो अन्य योजनाएं खारघर, कलाम्बोली और पनवेल क्षेत्रों में 16 रिहायशी सह वाणिज्यिक भूखंडों की तथा आठ भूखंडों को लीज पर देने से जुड़ी हैं तथा लीज वाले भूखंड पेट्रोल पंप लगाने के लिए होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।