सिडको ने विरार-दहानू रेलवे लाइन को चौगुना करने के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: February 5, 2021 20:32 IST2021-02-05T20:32:54+5:302021-02-05T20:32:54+5:30

CIDCO Approves Land Transfer to Quadruple Virar-Dahanu Railway Line | सिडको ने विरार-दहानू रेलवे लाइन को चौगुना करने के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी

सिडको ने विरार-दहानू रेलवे लाइन को चौगुना करने के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी

ठाणे, पांच फरवरी महाराष्ट्र नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) ने पश्चिम रेलवे की विरार-दहानू रेलवे लाइन को चौगुना करने के लिए कोलेगांव गांव और केलवे गांव में जमीन हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है।एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सिडको से भूमि के हस्तांतरण और कब्जे के लिए मुंबई रेल विकास निगम (एमआरवीसी) के अनुरोध के बाद यह निर्णय लिया गया था।

सिडको के वीसी और एमडी डॉ संजय मुखर्जी ने कहा,‘सिडको हमेशा सार्वजनिक हित की प्रमुख परियोजनाओं के विकास के बारे में विचारशील रहा है। इसने विरार-दहानू रेल मार्ग को चौगुना करने के लिए एमआरवीसी को कोलगांव और केलवे के पास एक भूखंड उपलब्ध कराने का फैसला किया है।”

यह आवंटन 90 वर्ष की अवधि के लिए पट्टे के आधार पर किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CIDCO Approves Land Transfer to Quadruple Virar-Dahanu Railway Line

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे