सीआईडी ने कूच बिहार गोलीबारी घटना के संबंध में सीआईएसएफ के छह कर्मियों को समन किया
By भाषा | Updated: May 10, 2021 22:37 IST2021-05-10T22:37:11+5:302021-05-10T22:37:11+5:30

सीआईडी ने कूच बिहार गोलीबारी घटना के संबंध में सीआईएसएफ के छह कर्मियों को समन किया
कोलकाता, 10 मई पश्चिम बंगाल सीआईडी ने सीआईएसएफ के छह जवानों को समन किया है जो सीतलकुची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जोरपाटकी के बूथ संख्या 126 पर ड्यूटी पर थे, जहां मतदान के दौरान केंद्रीय बलों के जवानों द्वारा की गई गोलीबारी में चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ के दो अधिकारियों सहित छह कर्मियों को मंगलवार पूर्वाह्न में भवानी भवन में सीआईडी की उस विशेष जांच टीम (एसआईटी) के अधिकारियों से मिलने के लिए कहा गया है जिसका गठन इस घटना की जांच के लिए किया गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान सीतलकुची में गोलीबारी की घटना में चार व्यक्तियों की मौत के सिलसिले में सीआईएसएफ के चार कांस्टेबल, एक इंस्पेक्टर और एक डिप्टी कमांडेंट को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत सीआईडी के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस दिए गए हैं।’’
सूत्रों के अनुसार, सीआईएसएफ अधिकारियों के इस अनुरोध को खारिज कर दिया गया है कि कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्हें सीआईडी के समक्ष आनलाइन पेश होने की इजाजत दी जाए। सूत्रों के अनुसार इन सभी को पूर्वाह्न 11 बजे तक भवानी भवन में भौतिक रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि इस बीच सोमवार को मामले के संबंध में माथाभंगा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक से पूछताछ की गई।
माथाभंगा पुलिस थाने के जांच अधिकारी से पिछले बृहस्पतिवार को पूछताछ की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।