RTI कानून को लागू करने में दिल्ली सरकार की 'विफलता' पर CIC ने LG को लिखा पत्र, उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को दिया तत्काल कार्रवाई का निर्देश

By मनाली रस्तोगी | Published: October 11, 2022 06:23 PM2022-10-11T18:23:54+5:302022-10-11T18:36:48+5:30

सीआईसी आयुक्त उदय माहुरकर ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को लिखे पत्र में कहा कि आप सरकार अपने विभागों में आरटीआई अधिनियम को लागू करने में विफल रही।

CIC points Delhi govt’s failure to implement RTI Act LG directs chief secy to take immediate action | RTI कानून को लागू करने में दिल्ली सरकार की 'विफलता' पर CIC ने LG को लिखा पत्र, उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को दिया तत्काल कार्रवाई का निर्देश

RTI कानून को लागू करने में दिल्ली सरकार की 'विफलता' पर CIC ने LG को लिखा पत्र, उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को दिया तत्काल कार्रवाई का निर्देश

Highlightsसीआईसी ने दिल्ली के उपराज्यपाल को आरटीआई कानून को लागू करने में आप सरकार की विफलता को लेकर पत्र लिखा।पत्र के बाद उपराज्यपाल सचिवालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव को जल्द से जल्द सुधारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।सूत्र ने कहा कि सूचना मांगने वाले या उपलब्ध कराने की अपील करने वालों को गुमराह करने के उद्देश्य से उन्हें गलत सूचना प्रदान की जाती है।

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयुक्त (सीआईसी) उदय माहुरकर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून को लागू करने में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की "विफलता" को लेकर पत्र लिखा है। ऐसे में पत्र के बाद उपराज्यपाल सचिवालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव को जल्द से जल्द सुधारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

उपराज्यपाल कार्यालय के एक सूत्र ने कहा, "सीआईसी द्वारा उजागर किए गए मुद्दों की गंभीरता को देखते हुए उपराज्यपाल सचिवालय ने मामले के जल्द से जल्द समाधान के लिए मुख्य सचिव को नियमों के अनुसार आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।" पत्र में कहा गया है कि राजस्व, पीडब्ल्यूडी, सहकारिता, स्वास्थ्य और बिजली जैसे विभागों के अलावा डीएसएसएसबी और डीएसआईआईडीसी आदि जैसे निकाय, जो सीधे आम लोगों से निपटते हैं या तो गलत उद्देश्यों के साथ वास्तविक जानकारी को अपने पास रखते हैं या वैध सूचना को साझा करने से इनकार करते हैं।

सूत्र ने कहा कि सूचना मांगने वाले या उपलब्ध कराने की अपील करने वालों को गुमराह करने के उद्देश्य से उन्हें गलत सूचना प्रदान की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि लोक सूचना अधिकारी (पीआईओ) उपस्थित नहीं होते हैं और अपने क्लर्क तथा निचले स्तर के कर्मियों को आयोग के समक्ष पेश होने के लिए भेज देते हैं। सूत्र ने कहा, "माहुरकर के पत्र में उपरोक्त विभागों के विशिष्ट उत्तरों को संलग्न किया गया है, जिसमें झूठी और भ्रामक जानकारी की ओर इशारा किया गया है।" 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: CIC points Delhi govt’s failure to implement RTI Act LG directs chief secy to take immediate action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे