कोरोना वायरस के कारण नैनीताल से क्रिसमस और नए साल की धूम गायब

By भाषा | Updated: December 17, 2020 22:07 IST2020-12-17T22:07:45+5:302020-12-17T22:07:45+5:30

Christmas and New Year's Dhoom disappears from Nainital due to Corona virus | कोरोना वायरस के कारण नैनीताल से क्रिसमस और नए साल की धूम गायब

कोरोना वायरस के कारण नैनीताल से क्रिसमस और नए साल की धूम गायब

नैनीताल, 17 दिसंबर क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या के करीब होने के बावजूद कोविड-19 महामारी के कारण इस बार सरोवर नगरी नैनीताल में बाजारों की रौनक और पर्यटकों की भीड़ गायब हैं।

स्थानीय होटलों और रेस्तरां के मुताबिक, केंद्र सरकार के तीन कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों के कारण भी राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी क्षेत्रों के लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं।

हालांकि क्रिसमस और नए साल का दिन दोनों इस बार शुक्रवार को पड़ रहे हैं जिससे सप्ताहांत बढ़ गया है लेकिन इस पसंदीदा हिल स्टेशन में होटलों के लिए कारोबार धीमा ही है।

नैनीताल होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह ने कहा, ‘‘इस बार कोरोना वायरस के कारण नए साल के लिए होटलों को लगभग न के बराबर ही बुकिंग मिली हैं। इसी प्रकार क्रिसमस के लिए भी बहुत थोडी ही बुकिंग मिली हैं।’’

एसोसिएशन के जनसंपर्क अधिकारी आलोक शाह ने कहा, ‘‘किसानों के विरोध के कारण भी दिल्ली और आस-पास के लोग यात्रा करने से बच रहे हैं। नैनीताल के प्रवेश द्वार पर कोरोना वायरस परीक्षण से भी पर्यटक आने से हिचक रहे हैं।’’

होटल मनु महारानी के प्रबंधक नरेश गुप्ता ने कहा, ‘‘इस साल क्रिसमस और नए साल में कोई विशेष कार्यक्रम नहीं होगा क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण होटल को कोई बुकिंग नहीं मिली हैं।’’

व्यापारी संघों ने कहा कि माल रोड को इस बार फैंसी लाइटों से नहीं सजाया जाएगा और वार्षिक शीतकालीन कार्निवल से जुड़ी सामान्य धूमधाम भी इस वर्ष गायब ही रहेगी। हालांकि नैनीताल होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष शाह ने कहा कि विंटर कार्निवल की परंपरा को जारी रखा जाएगा लेकिन वह मैराथन और कुछ प्रतियोगिताओं तक ही सीमित रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Christmas and New Year's Dhoom disappears from Nainital due to Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे