चित्रकूट: ट्रेन से कटकर तीन व्यक्तियों की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: September 10, 2021 16:08 IST2021-09-10T16:08:58+5:302021-09-10T16:08:58+5:30

Chitrakoot: Three killed, two injured after being hit by a train | चित्रकूट: ट्रेन से कटकर तीन व्यक्तियों की मौत, दो घायल

चित्रकूट: ट्रेन से कटकर तीन व्यक्तियों की मौत, दो घायल

चित्रकूट (उप्र), 10 सितंबर चित्रकूट जिला मुख्यालय के रोपागा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धवल जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब दस बजे जिला मुख्यालय के भैरोपागा रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल पटरी पार करते समय ट्रेन से कटकर तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी और अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि ट्रेन से कटकर मरने वालों की पहचान सन्तोष साहू (45), राम सिंह निषाद (51) और चंदू (20) के रूप में हुई।

एसपी ने बताया कि तीनों शवों का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जा जा रहा है और दो अन्य घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं, कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मृतक और घायल शराब के नशे में थे। रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chitrakoot: Three killed, two injured after being hit by a train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे