पटना: बिहार की राजधानी पटना में चेन स्नेचिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अब लोकसभा सदस्य और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार मं जघन्य अपराध हो रहे हैं, बिहार सरकार पूरी तरह से विफल है। आज चेन स्नेचिंग को लेकर चार लोगों को गोली मारी गई है।
उन्होंने कहा, "ऐसा कोई दिन नहीं जब बिहार में हत्या न हो रही हो। ऐसे में सीएम से किसी घटना के बारे में पूछिए तो जवाब आता है कि अच्छा, हमको तो मालूम ही नहीं।"
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चेन स्नेचिंग के दौरान विरोध करने पर वह गोलीबारी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके के पटेल नगर का है। जहां एक महिला से चेन लूट कर बदमाश भाग रहे थे कि तभी घटना का विरोध करने पर उन्होंने 4 लोगों पर गोली चलाकर उन्हें घायल कर दिया।
घटना ऊर्जा स्टेडियम गेट नंबर 2 के पास देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने बोरिंग रोड में हॉस्टल चलाने वाली महिला से चेन लूट ली। महिला के साथ एक बाइक से और एक स्कूटी से जा रहे उसके स्टाफ ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। घटना बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे की है।
गोली लगने के बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।