लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बने चिराग पासवान, फिल्मों से लेकर राजनीति तक जानें कैसा रहा है उनका सफर

By विनीत कुमार | Published: November 5, 2019 03:14 PM2019-11-05T15:14:07+5:302019-11-05T15:14:07+5:30

चिराग पासवान 35 साल के हैं इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में जमुई सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भी वह जमुई से सांसद चुने जा चुके हैं।

Chirag Paswan profile from Bollywood to politics, appointed as Chief of LJP party | लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बने चिराग पासवान, फिल्मों से लेकर राजनीति तक जानें कैसा रहा है उनका सफर

चिराग पासवान का फिल्म से राजनीति तक का सफर (फाइल फोटो)

Highlightsरामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान बने एलजेपी के अध्यक्षचिराग पासवान का बॉलीवुड से भी रहा है नाता, 2011 में बॉलीवुड फिल्म में किया था काम

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की कमान अपने बेटे चिराग पासवान को सौंप दी। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मंगलवार को हुई बैठक में इसका फैसला किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने चिराग पासवान को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना।

एलजेपी की स्थापना 73 साल के रामविलास पासवान ने साल 2000 में की थी। बहरहाल, रामविलास पासवान पार्टी के संस्थापक-संरक्षक बने रहेंगे और उनके बेटे अध्यक्ष पद संभालेंगे। रामविलास पासवान ने चिराग को अध्यक्ष बनाये जाने की घोषण करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पार्टी चिराग के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी। पार्टी और मजबूत होगी।'

बिहार के जमुई से सांसद हैं चिराग पासवान

चिराग पासवान 35 साल के हैं इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में जमुई सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भी वह जमुई से सांसद चुने जा चुके हैं। साल 2014 में चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार शेखर भास्कर को 85,000 से ज्यादा मतों से हराया। वहीं, 2019 के चुनाव में चिराग ने भूदेव चौधरी को मात दी।

फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं चिराग पासवान

राजनीति में आने से पहले चिराग पासवान फिल्मों में हाथ आजमा चुके हैं। कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री रखने वाले चिराग ने 2011 में आई बॉलीवुड फिल्म 'मिले न मिले हम' में काम किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ सकी और इसके साथ ही चिराग का बॉलीवुड करियर भी वहीं रूक गया।

Web Title: Chirag Paswan profile from Bollywood to politics, appointed as Chief of LJP party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे