बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र के संकल्प पर चिराग पासवान ने उठाया सवाल, कहा- "देश संविधान से चलता है..."

By एस पी सिन्हा | Published: May 18, 2023 04:13 PM2023-05-18T16:13:08+5:302023-05-18T16:25:58+5:30

दिल्ली से पटना पहुंचने पर चिराग पासवान ने कहा कि हर कोई अपनी सोच को लोगों के सामने रख सकता है, लेकिन अंततः संविधान से ही देश चलेगा।

Chirag Pasan raised question on Baba Dhirendra Shastri resolution of Hindu Rashtra said The country runs on the constitution | बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र के संकल्प पर चिराग पासवान ने उठाया सवाल, कहा- "देश संविधान से चलता है..."

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में बाबा धीरेंद्र शास्त्री के जाने पर चिराग पासवान ने दिया बयानचिराग पासवान ने कहा कि देश संविधान के हिसाब से चलता है चिराग पासवान ने कहा है कि सभी धर्मों के लोग आएंगे और अपनी बात को कहेंगे।

पटना: बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र के संकल्प पर सवाल उठाते हुए  लोजपा(रामविलास) प्रमुख व सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि सभी धर्मों के लोग आएंगे और अपनी बात को कहेंगे।

लेकिन देश संविधान से ही चलेगा, इसके आलावा और कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि संविधान के अलावा देश को चलाने का कोई और विकल्प नहीं है।

सभी लोग आएंगे और अपनी बात को कहेंगे। हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। दिल्ली से पटना पहुंचने पर चिराग पासवान ने कहा कि हर कोई अपनी सोच को लोगों के सामने रख सकता है, लेकिन अंततः संविधान से ही देश चलेगा।

पिछले 75 वर्षों से देश संविधान के आधार पर ही चल रहा है। विपक्ष के लोग ढिंढोरा पीटते रहते हैं कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या हो गई, लेकिन देश में चुनाव होने बंद नहीं हुए हैं।

स्वभाविक है कि हर धर्म के लोग आएंगे और अपनी बातों को रखेंगे। लेकिन अंत में देश चलेगा तो सिर्फ संविधान के आधार पर उसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

वहीं बिहार में ड्रोन की चोरी के सवाल पर चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हीं सब कारणों से बिहार की बदनामी हो रही है।

शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए बिहार की सरकार ने 60 लाख का ड्रोन खरीदा, लेकिन उसे ही सुरक्षित नहीं रख सकी।

ये वही प्रदेश है जहां पुल हवा में गिर जाता है, बांध को चूहे कुतर देते हैं। यही कारण है कि बिहार और बिहारी बदनाम हो रहे हैं। एक ड्रोन को तो मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं तो देश को कैसे सुरक्षित रखेंगे?

किस मॉडल को लेकर नीतीश देशभर में घूम रहे हैं? महागठबंधन की सरकार के पास बिहार के विकास और उसके इमेज को सुधारने का कोई विजन नहीं है और सरकार विजनलेस हो गई है।

Web Title: Chirag Pasan raised question on Baba Dhirendra Shastri resolution of Hindu Rashtra said The country runs on the constitution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे