चिनफिंग ने WHO चीफ को फोन कर बोला था महामारी अलर्ट देर से जारी करें: जर्मनी की खुफिया एजेंसी

By अनुराग आनंद | Published: May 10, 2020 04:34 PM2020-05-10T16:34:17+5:302020-05-10T16:34:17+5:30

इस मामले में मैगजीन के खबर प्रकाशन के बाद डब्ल्यूएचओ ने इसका खंडन करते हुए कहा कि इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।

Chinfing had called the WHO chief to issue late epidemic alerts: Germany's intelligence agency | चिनफिंग ने WHO चीफ को फोन कर बोला था महामारी अलर्ट देर से जारी करें: जर्मनी की खुफिया एजेंसी

WHO (File Photo)

Highlightsएजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि डॉक्टर टेड्रोस और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच 21 जनवरी को कोई बात नहीं हुई है।ऐसी गलत रिपोर्ट दुनिया से महामारी मिटाने के लिए से डब्लूएचओ का ध्यान भटकाती है।

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। जर्मनी की खुफिया एजेंसी ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन चीफ से कहा था कि वह कोरोना वायरस महामारी को लेकर वैश्विक चेतावनी जारी करने में देरी करें। यह आरोप जर्मनी की खुफिया एजेंसी ने लगाया है।

इंडियन एक्सप्रेस एजेंसी ने कहा है कि बीएनडी के मुताबिक, 21 जनवरी को चीन के नेता शी चिनफिंग ने डब्ल्यूएचओ चीफ टेड्रोस ए. गेबेरेयेसस से कहा कि वह कोरोना वायरस के इंसान से इंसान में फैलने की सूचना को रोके और महामारी की चेतावनी देर से जारी करें। हालांकि, इस मामले में मैगजीन के खबर प्रकाशन के बाद डब्ल्यूएचओ ने इसका खंडन करते हुए कहा कि इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।

एजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि डॉक्टर टेड्रोस और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच 21 जनवरी को कोई बात नहीं हुई है और उन्होंने कभी फोन पर बात नहीं की है। ऐसी गलत रिपोर्ट दुनिया से महामारी मिटाने के लिए से डब्लूएचओ का ध्यान भटकाती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि चीन ने इंसान से इंसान में होने वाले संक्रमण की पुष्टि 20 जनवरी को की थी यानी कि फोन से पहले, जिसका दावा किया जा रहा है। WHO ने 22 जनवरी को पब्लिकली यह घोषित किया था कि प्राप्त डेटा के अनुसार वुहान में इंसान से इंसान के बीच संक्रमण हो रहा है। 

वहीं, अगर जर्मनी की खुफिया एजेंसी का दावा सही निकला तो यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राय को बल देगा जिनका मानना है कि डब्ल्यूएचओ चीन सेंट्रिक रहा है।

Web Title: Chinfing had called the WHO chief to issue late epidemic alerts: Germany's intelligence agency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे