चीनी राष्ट्रपति चिनपिंग ने बताया कि उन्होंने ‘दंगल’ फिल्म देखी, यह जान कर मुझे गर्व की अनुभूति हुईः मोदी

By भाषा | Published: October 15, 2019 04:22 PM2019-10-15T16:22:17+5:302019-10-15T16:22:17+5:30

Chinese President Chinping told that he saw the movie 'Dangal', I feel proud to know: Modi | चीनी राष्ट्रपति चिनपिंग ने बताया कि उन्होंने ‘दंगल’ फिल्म देखी, यह जान कर मुझे गर्व की अनुभूति हुईः मोदी

मोदी ने हरियाणा की लड़कियों को ‘‘धाकड़’’ बताया।

Highlightsमोदी ने हरियाणवी में कहा, ‘‘म्हारी छोरी छोरों से कम है के?’’ दंगल फिल्म बबीता और उनके पिता के संघर्ष पर आधारित है।दादरी विधानसभा सीट से भाजपा की 29 वर्षीय उम्मीदवार बबीता का मुकाबला मंजे हुए नेताओं से हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने बताया कि उन्होंने दंगल फिल्म देखी है। फिल्म ‘दंगल’ पहलवान बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट पर आधारित है।

गौरतलब है कि बबीता चरखी दादरी से भाजपा की उम्मीदवार हैं। मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के मामल्लापुरम में हाल में जब उनकी और शी की मुलाकात हुई थी, तब उन्हें यह पता चला था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ एक अनौपचारिक मुलाकात में, चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने मुझे बताया कि उन्होंने ‘दंगल’ फिल्म देखी है और यह जान कर मुझे गर्व की अनुभूति हुई। ’’

मोदी ने हरियाणवी में कहा, ‘‘म्हारी छोरी छोरों से कम है के?’’ दंगल फिल्म बबीता और उनके पिता के संघर्ष पर आधारित है। दादरी विधानसभा सीट से भाजपा की 29 वर्षीय उम्मीदवार बबीता का मुकाबला मंजे हुए नेताओं से हैं। इस सीट से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के सतपाल संगवान और कांग्रेस के नृपेंदर सिंह सांगवान उम्मीदवार हैं।

दोनों ही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और 2,000 से कम वोटों से जीत हासिल कर चुके हैं। मोदी ने हरियाणा की लड़कियों को ‘‘धाकड़’’ बताया और कहा कि ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ अभियान हरियाणा के गांवों के समर्थन के बगैर सफल नहीं हो पाता। 

Web Title: Chinese President Chinping told that he saw the movie 'Dangal', I feel proud to know: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे