अभी और कितनी जान लेगा मांझा, 5 साल की बच्ची की मौत, चाचा के पैर में फ्रैक्चर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 14, 2019 09:52 AM2019-07-14T09:52:19+5:302019-07-14T09:52:19+5:30

पतंग उड़ाने वाला मांझा अभी तक कई बेजुबान पक्षियों की जान ले चुका है और कई इंसानों की भी मौत हो चुकी है।

chinese kite manjha bike riding accident uncle leg fracture niece died | अभी और कितनी जान लेगा मांझा, 5 साल की बच्ची की मौत, चाचा के पैर में फ्रैक्चर

प्रतीकात्मक फोटो

पतंग उड़ाने वाले मांझे से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है अभी पता नहीं कितने लोग इसकी जद में आएंगे। लाखों पक्षी इस मांझे की चपेट में आकर कट गए, हजारों लोग दुर्घटना का शिकार हुए। कई लोगों के गले में मांझा फंसने से उनका गला कट गया और मौत तक हो गई। इसी मांझे ने एक बच्ची की जान ले ली।

दिल्ली के इंद्रपुरी में रहने वाले मोहन अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। परिवार में बड़ा भाई, भाभी और बच्चे हैं। मोहन और उनके बड़े भाई दोनों ड्राइवरी का काम करके परिवार चलाते हैं। तीन बच्चों में 5 साल की एक बच्ची भी थी। दो दिन पहले चाचा मोहन भतीजी को लेकर बाइक से फरीदाबाद में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे।

बदरपुर फ्लाीओवर के पास पतंग का मांझा मोहन के गले में आकर फंस गया। मांझा फंसते ही मोहन की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक जाकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई।

इस घटना में मोहन की भतीजी गंभीर रुप से घायल हो गई और मोहन के पैर में दो जगह फ्रैक्चर हो गया। आसपास के लोगों ने मदद कर दोनों को अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

Web Title: chinese kite manjha bike riding accident uncle leg fracture niece died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे