नरेंद्र मोदी-अमित शाह-राहुल गांधी के बारे में क्या सोचता है चीनी मीडिया, लिखा लंबा लेख

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 28, 2017 09:34 IST2017-12-28T09:23:56+5:302017-12-28T09:34:28+5:30

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' में प्रकाशित किए गए लेख में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की गई है। 

China's Xinhua calls 2017 as year of 'Brand Modi' | नरेंद्र मोदी-अमित शाह-राहुल गांधी के बारे में क्या सोचता है चीनी मीडिया, लिखा लंबा लेख

नरेंद्र मोदी-अमित शाह-राहुल गांधी के बारे में क्या सोचता है चीनी मीडिया, लिखा लंबा लेख

सीमा विवाद और आतंकवाद के मसले पर चीन की भले ही भारत से ठनी हुई हो, लेकिन वहां का सरकारी मीडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अलग राय रखता है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' में प्रकाशित किए गए लेख में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की गई है। 

अमित शाह की भी चीनी मी‌डिया में तारीफ

'मोदी वेव वर्क्स मैजिक फॉर इंडियाज रूलिंग बीजेपी इन 2017' शीर्षक वाले इस लेख में कहा गया है कि वह सरकार में अपना तीन साल पूरा कर चुके हैं, 2017 समाप्त होने जा रहा है और जब हम राजनीतिक प्रतिस्पर्द्धा की तरफ देखें तो भारतीय राजनीति में यह 'ब्रैंड मोदी' का साल रहा है। लेख में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की भी तारीफ की गई है।

इतना ही नहीं चीनी मीडिया ने पीएम मोदी के कार्यकाल में बीजेपी को 2017 के विधानसभा के चुनावों में जिस तरह से जीत मिली है उसको 'मोदी मैजिक' बताया गया है। कहा गया है, '2014 में बीजेपी के शानदार जीत के साथ शुरू हुई जो मोदी लहर खत्म होने का संकेत नहीं दे रही, क्योंकि पार्टी ने कठिन चुनौतियों के बीच कुछ और राज्यों में अपनी सरकार बना ली है। इस साल हुए राज्यों के चुनावों में मोदी स्टार फेस रहे।' जिस तरह से बीजेपी ने 2014 लोकसभा जीत के बाद 2017 में विधानसभी में जीत हासिल की है वह काबिले तारीफ है। 

राहुल गांधी की लोकप्रियता भी बढ़ी

सिन्हुआ में नोटबंदी और यूपी चुनावों को भी जिक्र लेख में किया है। नोटबंदी पर लिखा है 'मोदी सरकार नोटबंदी के अपने एजेंडे के कारण भारी आलोचनाओं से घिर गई, जिसका विरोध कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने किया। इसके बाद भी यूपी में बीजेपी ने 312 सीटें जीतीं। इतना ही नहीं इस लेख में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी जिक्र किया गया है। राहुल गांधी का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि उनकी लोकप्रियता धीमें-धीमें बढ़ रही है, लेकिन  2019 का चुनाव 'अकेले घोड़े वाली दौड़' से अलग होगा। इसलिए बीजेपी के लिए यह वक्त रिएलिटी चेक का है।

Web Title: China's Xinhua calls 2017 as year of 'Brand Modi'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे