खुलासा! 15 दिन में 15 बार भारतीय सीमा में घुसी चीनी सेना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 9, 2018 10:46 PM2018-07-09T22:46:24+5:302018-07-09T22:46:24+5:30

26 मई को अरुणाचल प्रदेश के डिचु एरिया में चीन ने अनआइडेंटिफाईड ऑब्जेक्ट (UFO) के जरिए एयर वायलेशन किया है।

china india border cross 15 time army | खुलासा! 15 दिन में 15 बार भारतीय सीमा में घुसी चीनी सेना

खुलासा! 15 दिन में 15 बार भारतीय सीमा में घुसी चीनी सेना

चीन भारत की सीमा पर अपनी नजरें बनाए हुए है। आजतक की खबर के अनुसार चीन की घुसपैठ वाली चाल एक बार फिर भारत-चीन सरहद पर नजर आने लगी है। जानकारी के मुताबिक चीन ने पिछले 15 मई से लेकर 31 मई के बीच में भारत-चीन सरहद के कई इलाकों में 15 बार घुसपैठ किया। ये अब तक की सबसे ज्यादा बार की घुसपैठ है।

इसमें चीन के सैनिकों ने कई जगहों पर पैदल और गाड़ियों से घुसपैठ की तो कई जगहों पर एयर वायलेशन किया। खबर के अनुसार बीते दिनों जब दोनों देशों के प्रमुख ने मुलाकाता की थी तब चीन के सैनिकों के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला। चीनी सैनिक कहीं पर दोस्ती करते दिखे तो कई जगह घुसपैठ भी किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मई के महीने में पिछले साल की अपेक्षा 2018 में भारतीय सीमा के अंदर चीन ने कम घुसपैठ किया। आज तक को खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख के ट्रिग हाइट में 15 मई से 31 मई के बीच ताबड़तोड़ चार बार घुसपैठ किया. चीन ने ये घुसपैठ 18 मई, 22 मई, 27 मई और 30 मई को किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 23 मई, 25 मई, 28 मई और 31 मई को चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र के अंदर करीब 18 किलोमीटर तक घुस आए थे। भारतीय सुरक्षा बलों के विरोध के बाद चीनी सैनिक वापस लौट गए। पेंगोंग लेक जिस इलाके में चीन ने 20 मई और 25 मई को घुसपैठ की. इसमें 20 मई को चीनी हेलीकॉप्टर ने भारतीय क्षेत्र का एयर वायलेशन किया। इतना ही नहीं चीन ने डेमचौक के इलाके में 29 मई को यूएवी के जरिए घुसपैठ कर भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया।

सूत्रों के मुताबिक 26 मई को अरुणाचल प्रदेश के डिचु एरिया में चीन ने अनआइडेंटिफाईड ऑब्जेक्ट (UFO) के जरिए एयर वायलेशन किया है। कुछ इसी तरह से चीन ने 20 मई को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में यूएफओ के जरिए एयर वायलेशन किया है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश की भारत- चीन सरहद पर भी इसका कई बार इस्‍तेमाल किया हैय़

Web Title: china india border cross 15 time army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे