लाइव न्यूज़ :

व्यापार में भी चालबाजीः हॉन्ग-कॉन्ग और सिंगापुर जैसे देशों के जरिए भारत में निवेश कर सकता है चीन!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 1, 2020 09:33 IST

भारत लगातार चीन के साथ व्यापार घाटे को कम करने में लगा हुआ है। 59 चीनी ऐप पर पाबंदी लगाकर सरकार ने अपने मंसूबों का स्पष्ट संकेत दे दिया है।

Open in App
ठळक मुद्दे2019 में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 6.05 बिलियन डॉलर कम होकर 51.25 बिलियन डॉलर पहुंच गया था।FIEO के डायरेक्टर जनरल अजय सहाय ने सिंगापुर से आयात के लिए सरकार को सतर्क रहने की सलाह दी है

सीमा पर तनाव के बीच चीन व्यापार में भी चालबाजी कर सकता है। भारत को संदेह है कि हॉन्ग-कॉन्ग और सिंगापुर जैसे थर्ड पार्टी देशों के जरिए चीन सामान बेचने और निवेश की कोशिश कर सकता है। हिंदुस्तान टाइम्स ने इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक जिन देशों के साथ भारत के मुक्त व्यापार समझौते हैं या द्विपक्षीय समझौते हैं वहां से चीनी सामान और निवेश में बढ़ोतरी हो रही है। जानकारों की माने तो यह चालबाजी ना सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि घरेलू इंडस्ट्री को भी बुरी तरह प्रभावित कर रही है। गौरतलब है कि भारत लगातार चीन के साथ व्यापार घाटे को कम करने में लगा हुआ है। 59 चीनी ऐप पर पाबंदी लगाकर सरकार ने अपने मंसूबों का स्पष्ट संकेत दे दिया है।

चीन पर अंकुश, हॉन्ग-कॉन्ग से आयात में बढोतरी

आंकड़ों के मुताबिक भारत में चीन का कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बहुत कम है लेकिन कई भारतीय कंपनियों में चीनी निवेश है। इसी तरह चीन से आयात पर कमी देखी गई है लेकिन हॉन्ग-कॉन्ग और सिंगापुर जैसे देशों से आयात में बढ़ोतरी हुई है। ये आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि कुछ तो गड़बड़ हो रहा है जिसकी जांच की जानी चाहिए।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 6.05 बिलियन डॉलर कम होकर 51.25 बिलियन डॉलर पहुंच गया था। चीन के साथ हुई यह कमी हॉन्ग-कॉन्ग ने पूरी कर दी। 2019 में हॉन्ग-कॉन्ग के साथ व्यापार घाटे में 5.8 बिलियन डॉलर की बढोतरी देखी गई। इसी तरह सिंगापुर के साथ भी व्यापार में बढ़ोतरी देखने को मिली।

घरेलू इंडस्ट्री के लिए बड़ा खतरा 

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) के डायरेक्टर जनरल और सीईओ अजय सहाय ने कहा 2017 से 2019 के बीच हॉन्ग कॉन्ग से इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक सामानों का आयात में 1.3 बिलियन डॉलर से बढ़कर 8.6 बिलियन डॉलर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि आयात में यह बढोतरी घरेलू इंडस्ट्री के लिए निश्चित रूप से एक झटका है। उन्होंने कहा कि अगर चीन अपने सामान को हॉन्ग-कॉन्ग और सिंगापुर के जरिए री-रूट करता रहा तो यह सही नहीं है।

अजय सहाय ने सिंगापुर से आयात के लिए सरकार को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि सिंगापुर के साथ भारत का मुक्त व्यापार समझौता है। इस वजह से चीन को अपना सामान सिंगापुर के रास्ते भारत पहुंचाने में आसानी होगी।

भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर

15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इस झड़प में एक कर्नल समेत भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। भारत की जनता में भी चीन को लेकर आक्रोश है। भारत ने 59 चीनी ऐप पर पाबंदी लगाकर बीजिंग को स्पष्ट संदेश दिया है।

टॅग्स :चीनहॉन्ग कॉन्ग
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

विश्वHong Kong Fire Accident: हांगकांग में आवासीय परिसर में आग लगने से 44 की मौत, 279 अब भी लापता

विश्वहांगकांग में बहुमंजिला इमारतों में लगी आग, आसमान में दिखा धुएं का गुबार, 13 की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत