बच्ची का शव रिहायशी इमारत से बरामद, पुलिस को यौन शोषण का संदेह

By भाषा | Updated: February 4, 2021 19:52 IST2021-02-04T19:52:29+5:302021-02-04T19:52:29+5:30

Child's body recovered from residential building, police suspected of sexual exploitation | बच्ची का शव रिहायशी इमारत से बरामद, पुलिस को यौन शोषण का संदेह

बच्ची का शव रिहायशी इमारत से बरामद, पुलिस को यौन शोषण का संदेह

कोलकाता,चार फरवरी कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक रिहायशी इमारत की छत से नौ साल की एक लड़की का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोप लगाया कि लड़की की गुमशुदगी की शिकायत पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग लड़की का गला कटा था और शव रक्तरंजित था।

उन्होंने बताया कि ‘‘लड़की का शव मिलने पर’’ स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारियों का एक दल और कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच इशारा करती है कि बच्ची के साथ यौन शोषण हुआ और एक व्यक्ति ने अथवा कई लोगों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी। बच्ची बुधवार से लापता थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को देखते हुए हमें संदेह है कि दोषी अथवा जघन्य अपराध में शामिल कई लोग इलाके से अच्छी तरह से वाकिफ थे। हम मामले की जांच कर रहे हैं। खोजी कुत्तों को भी जांच के काम में लगाया गया है।’’

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और लड़की के लिए न्याय की मांग करते हुए वे सड़कों पर उतर आए।

एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, ‘‘ कल शाम लड़की के लापता होने के बाद परिवार पुलिस के पास पहुंचा था,लेकिन उन लोगों ने सहयोग नहीं किया। अगर उन लोगों ने इलाके में तलाश की होती तो लड़की को बचाया जा सकता था, इसके लिए उनका लापरवाही भरा रवैया जिम्मेदार है।’’

अधिकारी ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के सुवाबाजार की रहने वाली पीड़िता जोड़ाबागान में अपने मामा के घर पर घूमने गई थी।

उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थानीय बच्चों से बात कर रहे हैं, जिन्हें बुधवार को उसके साथ खेलते हुए देखा गया था।

अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने घटना स्थल से नमूने एकत्र किए हैं। नाबालिग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child's body recovered from residential building, police suspected of sexual exploitation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे