शाहजहांपुर में बच्‍ची के साथ दुष्कर्म

By भाषा | Updated: May 23, 2021 17:42 IST2021-05-23T17:42:11+5:302021-05-23T17:42:11+5:30

Child raped in Shahjahanpur | शाहजहांपुर में बच्‍ची के साथ दुष्कर्म

शाहजहांपुर में बच्‍ची के साथ दुष्कर्म

शाहजहांपुर, 23 मई उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आठ वर्षीय एक बच्ची के साथ उसके चाचा ने कथित रूप से दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना तिलहर के प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने रविवार को 'भाषा' को बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में घटना उस समय हुई जब आठ वर्षीय बच्ची अपने घर में खेल रही थी।

उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि पड़ोस में रहने वाला बच्ची का चाचा जनेश (19) बच्ची को उठाकर अपने घर ले गया तथा उसके साथ दुराचार किया।

अधिकारी ने बताया कि बच्ची की चीख सुनकर उसकी मां जनेश के घर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गया।

उन्होंने कहा कि क्योंकि मामला परिवार का था, इसलिए शनिवार रात काफी देर बाद पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई।

बालियान ने बताया कि बच्ची को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और आरोपी जनेश को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child raped in Shahjahanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे