बच्ची दुष्कर्म-हत्या मामला: सरमा ने परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलने का दिया आश्वासन

By भाषा | Updated: June 25, 2021 17:39 IST2021-06-25T17:39:30+5:302021-06-25T17:39:30+5:30

Child rape-murder case: Sarma assures the family of getting justice at the earliest | बच्ची दुष्कर्म-हत्या मामला: सरमा ने परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलने का दिया आश्वासन

बच्ची दुष्कर्म-हत्या मामला: सरमा ने परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलने का दिया आश्वासन

मोरीगांव (असम), 25 जून असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मोरीगांव जिले में कुछ दिन पहले कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई नौ साल की बच्ची के अभिभावकों से मुलाकात कर उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिलने का आश्वासन दिया।

बच्ची भूरागांव पुलिस थाना क्षेत्र के बालीडुंगा गांव की रहने वाली थी और उसका शव 20 जून को बह्मपुत्र नदी के समीप जूट के खेत में मिला था। ऐसा संदेह है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई।

दिन में भूरागांव में पीड़ितों के माता-पिता से मुलाकात के दौरान सरमा ने कहा कि सभी दोषियों की गिरफ्तारी होगी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब तक एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी हुई है।

सरमा इस मामले में जांच में हुई प्रगति की जानकारी लेने पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंता के साथ भूरागांव पुलिस थाना भी गए। उन्होंने कहा, ‘‘दुष्कर्म के सभी मामलों का निपटारा फास्ट ट्रैक अदालत के जरिए होगा और कानून के अनुसार न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child rape-murder case: Sarma assures the family of getting justice at the earliest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे