नाबालिग बच्चे की हत्या मामले में बाल संरक्षण आयोग ने रिपोर्ट मांगी
By भाषा | Updated: February 8, 2021 19:14 IST2021-02-08T19:14:16+5:302021-02-08T19:14:16+5:30

नाबालिग बच्चे की हत्या मामले में बाल संरक्षण आयोग ने रिपोर्ट मांगी
तिरूवनंतपुरम, आठ फरवरी केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने छह वर्ष के एक बच्चे की कथित हत्या मामले में सोमवार को संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। बच्चे की हत्या उसकी मां 30 वर्षीय मदरसा शिक्षक ने ‘‘खुदा को खुश’’ करने के लिए कथित रूप से की थी।
आयोग के सदस्य सी. विजयकुमार ने पलक्कड़ जिले में बच्चे के घर का दौरा किया और कहा कि अंधविश्वास ने एक बच्चे की जान ले ली।
आयोग ने बयान जारी कर कहा, ‘‘खबर में बताया गया है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देते समय मां ने अंतरात्मा की आवाज सुनी।’’
आयोग ने कहा, ‘‘हमने जिला बाल कल्याण समिति, जिला पुलिस प्रमुख और जिला बाल संरक्षण अधिकारी से रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।’’
महिला ने पलक्कड़ जिले के पूलकड़ स्थित अपने घर में रविवार की सुबह बच्चे की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी थी।
महिला गर्भवती है और उसने पुलिस से कहा कि ‘‘खुदा को खुश करने’’ के लिए उसने अपने बच्चे की बलि दे दी।
जघन्य अपराध के बाद उसने खुद ही पुलिस को सूचित किया।
महिला के तीन बेटों में सबसे छोटा बेटा उसके साथ ही सो रहा था।
उसने बच्चे को जगाया, उसे वॉशरूम में ले गई और उसके पैर बांधने के बाद उसकी हत्या कर दी।
उसका पति दो अन्य बेटों के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।