चेहरा पहचानने वाले उपकरण ‘दर्पण’ की मदद से 10 साल पहले लापता हुआ बच्चा परिवार से मिला

By भाषा | Updated: December 14, 2020 17:13 IST2020-12-14T17:13:27+5:302020-12-14T17:13:27+5:30

Child found missing 10 years ago with the help of face detection device 'Darpan' | चेहरा पहचानने वाले उपकरण ‘दर्पण’ की मदद से 10 साल पहले लापता हुआ बच्चा परिवार से मिला

चेहरा पहचानने वाले उपकरण ‘दर्पण’ की मदद से 10 साल पहले लापता हुआ बच्चा परिवार से मिला

हैदराबाद, 14 दिसंबर मध्य प्रदेश में घर से लापता हुआ एक लड़का 10 साल बाद

चेहरा पहचानने वाले उपकरण ‘दर्पण’ की मदद से अपने परिवार से मिल गया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मध्य प्रदेश का यह लड़का पश्चिम बंगाल में हावड़ा में एक बाल गृह में मिला। वह सात अक्टूबर, 2010 को मध्य प्रदेश के जबलपुर से लापता हो गया था और हुगली पुलिस ने उसे 21 अक्टूबर 2010 को बाल गृह को सौंप दिया। तेलंगाना पुलिस ने लापता बच्चों की तस्वीरें देश के बाल गृहों में मौजूद बच्चों से मिलान करने का एक उपकरण बनाया है और पुलिस ने इसी उपकरण का उपयोग करते हुए बच्चे को परिवार से मिलवाने में मदद की।

महिला सुरक्षा विंग की राज्य की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्वाति ने कहा कि लड़का इस साल मार्च में मिला। पुलिस ने जबलपुर के अपने समकक्ष को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने बच्चे के अभिभावक को इस बारे में बताया। इसके बाद वे बाल गृह गए और वहां अपने बेटे को पहचान किया।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने 12 दिसंबर को बच्चे को उसके पिता के हवाले कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child found missing 10 years ago with the help of face detection device 'Darpan'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे