अलग अलग सड़क हादसों में बच्चे की मौत, दो घायल
By भाषा | Updated: May 5, 2021 18:58 IST2021-05-05T18:58:24+5:302021-05-05T18:58:24+5:30

अलग अलग सड़क हादसों में बच्चे की मौत, दो घायल
जींद, पांच मई हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक बच्चे की की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि ललितखेड़ा निवासी श्रवण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका तीन वर्षीय बेटा साहिल गली में खेल रहा था और इसी दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने साहिल को कुचल दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि साहिल को उपचार के लिए खानपुर पीजीआई ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी ।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में अमरेहड़ी गांव निवासी प्रवेश तथा उसका साथी हरभजन बाइक पर सवार होकर जुलाना से गुजर रहा था कि इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि दोनों घटना में दोनों घायल हो गए, संबंधित थाना पुलिस ने मृतक के परिजन व घायलों की शिकायतों पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।