कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत

By भाषा | Updated: July 31, 2021 19:07 IST2021-07-31T19:07:11+5:302021-07-31T19:07:11+5:30

Child dies due to leopard attack in Katarniaghat Wildlife Division | कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत

बहराइच (उप्र) 31 जुलाई उत्तर प्रदेश के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत मोतीपुर रेंज के चंदनपुर गांव में तेंदुए के हमले में सात साल के बच्चे की मौत हो गई, घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश है।

वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़े, थर्मल कैमरे व ड्रोन कैमरे लगाकर जंगल व आसपास रिहायशी इलाके में विशेषज्ञों को तैनात किया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन ने शनिवार को बताया कि मोतीपुर रेंज के चंदनपुर गांव निवासी राम मनोरथ अपने बेटे (07) के साथ शुक्रवार रात अपने घर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे गन्ने के खेत से निकला तेंदुआ पिता की गोद से बच्चे की गर्दन दबोचकर उसे खेतों में ले गया। उन्होंने बताया कि राममनोरथ, आसपास के गांव वालों व वन विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने ढोल व पटाखों आदि से शोर मचाकर हांका लगाया तो तेंदुआ बच्चे को छोड़कर संभवतः जंगल की ओर चला गया।

बधावन ने बताया कि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

डीएफओ ने बताया कि मृतक बच्चे के अंतिम संस्कार आदि के लिए दस हजार रूपए की तात्कालिक सहायता परिजनों को दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child dies due to leopard attack in Katarniaghat Wildlife Division

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे