बालू के टीले में दबने से बच्चे की मौत

By भाषा | Updated: February 12, 2021 15:33 IST2021-02-12T15:33:45+5:302021-02-12T15:33:45+5:30

Child dies after being buried in sand dunes | बालू के टीले में दबने से बच्चे की मौत

बालू के टीले में दबने से बच्चे की मौत

बांदा (उत्तर प्रदेश), 12 फरवरी जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव में शुक्रवार सुबह बागै नदी में बालू की खुदाई करते समय टीला धंसने से उसमें दबकर 15 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया है।

बदौसा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद सिंह गौर ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बागै नदी में बालू का भारी भरकम टीला धंस गया, जिससे उसमें दबकर रामदास साहू के बेटे नत्थू की मौत हो गयी। इसी उम्र के संतलाल साहू और रामरुचि साहू के बेटों को ग्रामीण बालू के ढेर से सुरक्षित निकालने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

गौर ने कहा, "पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तीनों बच्चे नदी में क्या करने गए थे।"

वहीं, गांव के ग्राम प्रधान (निवर्तमान) रामेंद्र वर्मा ने बताया कि गांव के गरीब परिवारों के बच्चे नदी से बालू निकालकर कर रिक्शा वालों को बेचते हैं। घटना के वक्त तीनों बच्चे बालू की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान खाईं की तरह बन चुके गड्ढे में ऊपर से टीला धंस गया और तीनों बालू में दब गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child dies after being buried in sand dunes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे