यूपी: योगी आदित्यनाथ ने नुकसान की भरपाई के लिए पुलिस की कार्रवाई को ठहराया सही, कहा- आरोपी अब माफी मांग रहे हैं

By भाषा | Published: January 11, 2020 08:51 PM2020-01-11T20:51:25+5:302020-01-11T20:51:25+5:30

Chief Minister Yogi upheld the UP Police action CAA Protest | यूपी: योगी आदित्यनाथ ने नुकसान की भरपाई के लिए पुलिस की कार्रवाई को ठहराया सही, कहा- आरोपी अब माफी मांग रहे हैं

यूपी: योगी आदित्यनाथ ने नुकसान की भरपाई के लिए पुलिस की कार्रवाई को ठहराया सही, कहा- आरोपी अब माफी मांग रहे हैं

Highlightsमुख्यमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर पर शीर्ष अदालत के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में शांति बनाए रखने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी जी ने भी कहा था कि जितने भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हैं, उनके लिए भारत के रास्ते खुले हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिंसा के बाद राज्य पुलिस की ‘‘क्षति के लिये भुगतान’’ कार्रवाई को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि इससे अब धरना प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ नहीं हो रही है और आरोपी अब माफी मांग रहे हैं।

योगी ने शनिवार को यहां जीवाईएमसी ग्राउंड में सीएए के समर्थन में जन जागरण मंच द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सीएए पर कांग्रेस ने हिंसक माहौल बना दिया, लेकिन हमने तय किया कि जो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, उसका पैसा संबंधित आरोपी से वसूल किया जाएगा। अब धरना-प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ नहीं हो रही है, बल्कि आरोपी लोग माफी मांग रहे हैं। ऐसे लोगों की वास्तविकता सामने आनी चाहिए और हमारी सरकार ने आरोपियों के पोस्टर शहरों में लगाए हैं।’’

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर पर शीर्ष अदालत के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में शांति बनाए रखने का उल्लेख किया। उन्होंने सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पर हिंसक माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यह कानून नागरिकता देने का है और किसी के अधिकार छीनने का कानून नहीं है। कांग्रेस जिसने आपातकाल लगाकर संविधान को रौंदा था, वह अब इसे बचाने की बात कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों के शासित राज्य सीएए को लागू नहीं करने की बात कर रहे हैं, तो क्या यह संविधान को चुनौती देने जैसा नहीं है। देश में सीएए की जरुरत बताते हुए योगी ने कहा कि भारत ने तो नेहरू-लियाकत समझौते का पालन किया और किसी अल्पसंख्यक को परेशान नहीं किया, लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए और उनकी आबादी कम होती गई।

उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी जी ने भी कहा था कि जितने भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हैं, उनके लिए भारत के रास्ते खुले हुए हैं। इसीलिए 1955 में नागरिकता कानून बना, जिसे संशोधित करके सीएए के रूप में लागू किया गया है।’’

योगी ने कहा कि अब कांग्रेस शरणार्थियों और घुसपैठियों में अंतर नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में जितनी भी आंतकवादी घटनाएं हुई हैं, वे सब घुसपैठियों ने की है। कांग्रेस सहित विपक्षी दल आंतकी घुसपैठ, अलगाववाद और नक्सलवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। लोगों को इसे समझने की जरूरत है।’’ 

Web Title: Chief Minister Yogi upheld the UP Police action CAA Protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे