आगरा में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

By भाषा | Updated: December 10, 2021 21:49 IST2021-12-10T21:49:16+5:302021-12-10T21:49:16+5:30

Chief Minister Yogi reached the house of martyr Wing Commander Prithvi Singh in Agra | आगरा में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

आगरा में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

आगरा,10 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गये विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के न्यू आगरा स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने विंग कमांडर के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त कर उनके पिता सुरेंद्र सिंह को ढांढस बंधाया ।

योगी ने कहा, ‘‘उस हादसे से पूरा देश आहत है। शोक की इस घड़ी में पूरा देश परिवार के साथ है। मैं आज विंग कामण्डर के परिजनों से मिलने आगरा आया हूँ । सरकार परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है ।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिवंगत विंग कमांडर के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी तथा और एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा ।

योगी ने कहा कि केंद्र और उप्र की तरफ से विंग कमांडर के परिवार को पूरा सहयोग दिया जायेगा । मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो.एस पी सिंह बघेल भी मौजूद थे।

इस बीच, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी उनके पिता सुरेंद्र सिंह से मिलकर शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की ।

एक अन्य जानकारी के अनुसार अनुसार दिवंगत विंग कमांडर का पार्थिव शरीर शुक्रवार की रात आगरा पहुंचेगा ।

इसके अनुसार सबसे पहले उनका पार्थिव शरीर दयालबाग के सरननगर में स्थित आवास पर रखा जाएगा जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे और उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे ।

जनकारी में कहा गया है कि विंग कमांडर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ ताजगंज मोक्षधाम में होगा। पहले उनका अंतिम संस्कार पोइया घाट पर बताया गया था लेकिन परिजनों की इच्छा के अनुसार अब ताजगंज में होगा ।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के कन्नूर में एक हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन सिंह रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया था, जिनमें विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Yogi reached the house of martyr Wing Commander Prithvi Singh in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे