प्रधानमंत्री के मंगलवार दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

By भाषा | Updated: December 6, 2021 23:40 IST2021-12-06T23:40:38+5:302021-12-06T23:40:38+5:30

Chief Minister Yogi arrived to take stock of the preparations for the Prime Minister's Tuesday visit | प्रधानमंत्री के मंगलवार दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

प्रधानमंत्री के मंगलवार दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), छह दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम गोरखपुर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री खाद कारखाना, एम्स आदि योजनाओं की सौगात लेकर मंगलवार दोपहर गोरखपुर आ रहे हैं। योगी उन्हीं की अगवानी के लिए आए हैं। आज शाम यहां आए मुख्यमंत्री ने खाद कारखाना परिसर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ ही आमजन की सुरक्षा और सुविधा में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी कल सात दिसंबर को गोरखपुर एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करने वाले हैं।

गोरखपुर में दशकों से बंद पड़े फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के उर्वरक कारखाने को फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में इसका शिलान्यास किया था।

हिंदुस्तान उर्वरक के नाम से करीब 600 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस कारखाने को प्रधानमंत्री कल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक यूरिया का उत्पादन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कल ही 112 एकड़ क्षेत्र में एम्स का भी उद्घाटन करेंगे। 2016 में उन्होंने इसका शिलान्यास किया था, यह एम्स कभी बाढ़ और बीमारी के लिए पहचाने जाने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश में चिकित्सा की नई रोशनी पैदा करेगा।

‘नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी’ पुणे की तर्ज पर आईसीएमआर का एक क्षेत्रीय केन्द्र भी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बनकर तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को इसका भी उद्घाटन करेंगे।

इस केंद्र का शिलान्यास 2018 में हुआ था। यह न सिर्फ इंसेफलाइटिस, कालाजार, चिकनगुनिया और डेंगू बल्कि कोविड-19 जैसी महामारी से जुड़े वायरस की भी पहचान करने के साथ-साथ उनके उपचार के लिए अनुसंधान को आगे बढ़ाने इत्यादि का काम भी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Yogi arrived to take stock of the preparations for the Prime Minister's Tuesday visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे