मुख्यमंत्री ने दिया गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का आदेश

By भाषा | Updated: August 5, 2021 22:05 IST2021-08-05T22:05:32+5:302021-08-05T22:05:32+5:30

Chief Minister ordered preparations for the foundation stone laying program of AYUSH University in Gorakhpur | मुख्यमंत्री ने दिया गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का आदेश

मुख्यमंत्री ने दिया गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का आदेश

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), पांच अगस्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिपरी और तारकुलवा गांवों में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए निर्धारित स्थल का बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया और अधिकारियों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 28 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन और विश्वविद्यालय की नींव रखने के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी व्यवस्थित ढंग से करने का निर्देश दिया है।

योगी आज जिले के विकासखण्ड भटहट के ग्राम पिपरी में आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण स्थल का निरीक्षण कर रहे थे।

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, ग्राम पिपरी एवं तरकुलहा की 52 एकड़ भूमि पर राज्य का पहला आयुष विश्वविद्यालय बनने वाला है। इसमें एक ही परिसर में आयुवेद, यूनानी, होम्योपैथी तथा योग चिकित्सा की पढ़ाई एवं इस पर शोध कार्य होगा।

प्रदेश के आयुष विधा के 98 कॉलेज इस विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे। इसमें आयुष संस्थान और अनुसंधान केन्द्र भी होगा। विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने 299.87 करोड़ रुपये की डी0पी0आर0 तैयार की है।

विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य मार्च, 2023 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister ordered preparations for the foundation stone laying program of AYUSH University in Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे