मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तिरुपति में बालाजी के किए दर्शन

By भाषा | Updated: November 18, 2020 16:00 IST2020-11-18T16:00:24+5:302020-11-18T16:00:24+5:30

Chief Minister of Madhya Pradesh visited Balaji in Tirupati | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तिरुपति में बालाजी के किए दर्शन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तिरुपति में बालाजी के किए दर्शन

तिरुपति(आंध्र प्रदेश), 18 नवंबर मध्य प्रदेश में हाल ही संपन्न हुए चुनावों में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को तिरुमला के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर जीत के लिए धन्यवाद किया।

मार्च में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद चौहान दूसरी बार अपने परिवार के साथ इस मंदिर में आए थे। मंदिर के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पहाड़ियों में रात भर रुकने के बाद चौहान और उनके परिवार के सदस्य आज सुबह मंदिर पहुंचे और पूजा की।

मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचने पर चौहान का तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के शीर्ष अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया ।

अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने दुनिया से कोरोनावायरस महामारी को खत्म करने के लिए वैदिक पुजारियों द्वारा पिछले चार महीनों से आयोजित किए जा रहे सुंदरकांड के पाठ में भी हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे जाते समय चौहान ने तिरुचौर में देवी पद्मावती के मंदिर में भी मत्था टेका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Madhya Pradesh visited Balaji in Tirupati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे