तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को मनाने चेन्नई जा रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By एस पी सिन्हा | Published: June 18, 2023 03:53 PM2023-06-18T15:53:07+5:302023-06-18T15:53:07+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मिलने 20 जून को चेन्नई जा रहे हैं।

Chief Minister Nitish Kumar is going to Chennai to persuade Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को मनाने चेन्नई जा रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को मनाने चेन्नई जा रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Highlightsनीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मिलने 20 जून को चेन्नई जा रहे हैंविपक्षी दलों की होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए एम के स्टालिन को न्योता देंगे बिहार सीएम23 जून को नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है

पटना: विपक्षी दलों की पटना में होने वाली बड़ी बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के शामिल होने को लेकर संशय व्यक्त किया जाने लगा है। कहा जा रहा कि किसी बातों को लेकर उनकी नाराजगी है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मिलने 20 जून को चेन्नई जा रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए एम के स्टालिन को न्योता देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 जून को जाने वाले हैं। नीतीश कुमार यहां 1 दिन रहने के बाद वापस 21 तारीख को पटना आ जाएंगे और 23 जून को आगे होने वाली बैठक में शामिल होंगे। चर्चा है कि एमके स्टालिन ने विपक्षी दलों की बैठक में आने से इंकार कर दिया है। 

ऐसा कहा जा रहा है कि उनको बैठक में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है। जिसके बाद अब खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मिलने जाएंगे और उन्हें बिहार आगमन का न्योता भी देंगे। उल्लेखनीय है कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कई पार्टियां विपक्ष को एकजुट करने में लगी है। 

कुछ ऐसी ही कवायद एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली पार्टी भी कर रही है। इसको लेकर वो दिल्ली में विपक्षी एकजुटता का सम्मेलन का आयोजन किया गया। उसके बाद अब नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है।
 

Web Title: Chief Minister Nitish Kumar is going to Chennai to persuade Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे