उपराज्यपाल बेदी को हटाने के लिए मुख्यमंत्री ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
By भाषा | Updated: January 26, 2021 18:35 IST2021-01-26T18:35:14+5:302021-01-26T18:35:14+5:30

उपराज्यपाल बेदी को हटाने के लिए मुख्यमंत्री ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
पुडुचेरी, 26 जनवरी उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाए जाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. नारायणसामी ने मंगलवार को सेक्यूलर डेमोक्रेटिक एलायंस द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। हालांकि अभियान से गठबंधन सहयोगी द्रमुक की अनुपस्थिति सवाल खड़े कर रही है।
बेदी को वापस बुलाने के लिए केन्द्र पर दबाव बनाने के मकसद से जनहस्ताक्षर अभियान शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने कैबिनेट और विधायक पद से सोमवार को इस्तीफा देने वाले ए. नमसिवाय पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि सत्तारूढ़ दल को इससे फर्क नहीं पड़ा है और ‘‘दल बदल करने वाले पुडुचेरी की राजनीति में अप्रासंगिक हो जाएंगे।’’
अभियान में वाम मोर्चा और वीसीके सहित अन्य गठबंधन सहयोगी मौजूद थे, लेकिन द्रमुक लगातार ऐसे अभियानों से दूरी बनाए हुए है।
नमसिवाय और पार्टी के एक अन्य विधायक के इस्तीफे के बाद 30 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस का संख्या बल कम होकर 12 रह गया है और वह सरकार की स्थिरता के लिए द्रमुक के तीन विधायकों के समर्थन पर टिकी हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘एसडीए मजबूत है और कोई भी गठबंधन को तोड़ने में सफल नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन सहयोगियों को साथ मिलकर काम करना चाहिए और अगले कुछ महीनों में होने वाले चुनाव साथ लड़ने चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।