बाघिन 'सुंदरी' की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने लिखा ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र
By भाषा | Updated: December 9, 2020 22:57 IST2020-12-09T22:57:05+5:302020-12-09T22:57:05+5:30

बाघिन 'सुंदरी' की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने लिखा ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र
भोपाल, नौ दिसंबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एक पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह वर्तमान में ओडिशा के सतकोसिया बाघ अभयारण्य के एक बाड़े में रखी गई बाघिन ‘‘सुंदरी’’ की देखभाल सुनिश्चित करें।
अंतरराज्यीय स्थानांतरण परियोजना के तहत 2018 में सुंदरी मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य से ओडिशा के सतकोसिया बाघ अभयारण्य में स्थानांतरित युगल में शामिल थी।
दुर्भाग्यवश सतकोसिया में नर बाघ की मृत्यु हो गयी और इसके बाद बाघिन को एक बाड़े में स्थानांतरित किया गया।
पटनायक को लिखे अपने पत्र में चौहान ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया कि सुंदरी को वन्यजीव अधिनियम के मानकों के अनुसार नहीं रखा जा रहा है। इसलिए सतकोसिया गये विशेषज्ञों ने देखा कि बाघिन का स्वाभाविक व्यवहार नहीं दिख रहा है।
चौहान ने कहा कि वर्ष 2020 के शुरुआती महीने में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के बाद मध्यप्रदेश के विशेषज्ञों की एक टीम ने सतकोसिया का दौरा कर सुंदरी को वापस मध्यप्रदेश स्थानांतरित करने की संभावनाओं की जांच की।
उन्होंने पत्र में लिखा कि लेकिन विशेषज्ञों द्वारा यह पाया गया कि सुंदरी को जंगल में छोड़ना खतरनाक हो सकता है क्योंकि उसने बाड़े में रहने और निरंतर लोगों से घिरे रहते हुए लंबा समय बिताया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने आगे बताया कि विशेषज्ञों ने उसे एक बड़े टाइगर सफारी बाड़े में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया।
उन्होने कहा कि एनटीसीए ने कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच में टाइगर सफारी के निर्माण की सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी है। इन सफारी के विकास तक इस बाघिन को कान्हा बाघ अभयारण्य के घोरेला सेंटर में रखा जाना है। वर्तमान में एक शावक को यहां प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस शावक को जंगल में छोड़ने के बाद सुंदरी को घोरेला में रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पटनायक से कहा, '' जब तक कान्हा का घोरेला केंद्र सुंदरी के स्थानांतरण के लिए उपयुक्त रूप से तैयार नहीं हो जाता, तब तक मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उसकी पर्याप्त देखभाल के लिए संबंधितों को आवश्यक निर्देश जारी करें और सुंदरी को उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराएं।''
सतकोसिया में स्थानांतरण के बाद, सुंदरी ने दो लोगों को मार डाला। इसके बाद उसे एक बाड़े में रखा गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।