मप्र उपचुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात की

By भाषा | Published: November 11, 2020 09:09 PM2020-11-11T21:09:41+5:302020-11-11T21:09:41+5:30

Chief Minister Chouhan met Governor after MP by-election results | मप्र उपचुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात की

मप्र उपचुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात की

भोपाल, 11 नवंबर मध्य प्रदेश के उपचुनाव में बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से यहां राजभवन में मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास मध्य प्रदेश के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार है।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री चौहान ने राजभवन में राज्यपाल पटेल से भेंट कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

हालांकि, उपचुनाव के नतीजों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री और राज्यपाल की इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि प्रदेश के मंत्रिमंडल में वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के मंत्री पद से एक पखवाड़े पहले दिए गए इस्तीफ़े और उपचुनाव में तीन मंत्रियों इमरती देवी, एदल सिंह कंषाना एवं गिर्राज दंडोतिया की पराजय की कारण मंत्रिपरिषद में स्थान रिक्त हुए हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार शिवराज सिंह की सरकार में मंत्रि परिषद में स्थान पाने के लिए कई भाजपा विधायक इच्छुक हैं।

राज्यपाल ने लखनऊ रवाना होने से पहले पीटीआई-भाषा से राजभवन में कहा कि यदि मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद का विस्तार होता है तो वह शपथग्रहण समारोह के लिए वापस यहां आ सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Chouhan met Governor after MP by-election results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे