मुख्यमंत्री चौहान ने महामारी से अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाई दिवाली

By भाषा | Updated: November 4, 2021 19:13 IST2021-11-04T19:13:58+5:302021-11-04T19:13:58+5:30

Chief Minister Chouhan celebrated Diwali with the children orphaned by the epidemic | मुख्यमंत्री चौहान ने महामारी से अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाई दिवाली

मुख्यमंत्री चौहान ने महामारी से अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाई दिवाली

भोपाल, चार नवंबर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को उन बच्चों के साथ दिवाली मनाई जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खो दिया है।

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और होशंगाबाद जिलों के 66 बच्चों के साथ अपने सरकारी आवास पर दोपहर का भोजन किया। इस मेल मिलाप कार्यक्रम में प्रदेश भर से एक हजार से अधिक अन्य अनाथ बच्चे ऑनलाइन शामिल हुए।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कुछ बच्चों को चम्मच से खाना खिलाते देखा गया। दोपहर को भोजन के बाद मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने आवास के आसपास घुमाया।

चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने बच्चों को दीपावली के अवसर पर उपहार भी भेंट किए।

मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा, ‘‘ प्रदेश सरकार आपके सपनों को पूरा करने में आपकी पूरी सहायता करेगी। यदि आप अच्छा काम करते हैं और अपना नाम करते हैं तो आपके माता-पिता जहां भी हैं, वहां खुश होगें।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार कोविड बाल सेवा योजना के तहत ऐसे कुल 1,365 बच्चों की मदद कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Chouhan celebrated Diwali with the children orphaned by the epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे