दिल्ली विधानसभा चुनावः तैयारियां पूरी, आयोग ने की समीक्षा, 11 फरवरी से पहले इलेक्शन की संभावना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2019 19:50 IST2019-12-26T19:02:40+5:302019-12-26T19:50:51+5:30
चुनाव आयोग ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की गुरुवार को समीक्षा की। चुनाव आयोग के मुख्यालय में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों पर जल्द फैसला हो सकता है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में हुये विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग को शहर में अब कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रित होने के प्रति आश्वस्त करते हुये चुनाव कराने के लिये तैयारी मुकम्मल होने का भरोसा दिलाया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुयी बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिल्ली पुलिस ने आयोग को बताया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। सूत्रों के अनुसार बैठक में मौजूद दिल्ली पुलिस के नोडल अफसरों ने आयोग को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्रों में चाक-चौबंद कानून व्यवस्था बनाने के लिये अतिरिक्त इंतजाम किये जाने की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा, इसके मद्देनजर संवैधानिक प्रावधानों के तहत 22 फरवरी तक अगली विधानसभा का गठन किया जाना अनिवार्य है। इस बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षायें 15 फरवरी से शुरू होने के कारण निर्वाचन नियमों के तहत आयोग को मतदान केन्द्रों के रूप में इस्तेमाल होने वाले स्कूलों को परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले स्कूल प्रबंधन को वापस सौंपा जाना जरूरी है।
Election Commission of India reviews poll preparedness for #DelhiLegislativeAssembly Election 2020.
— PIB India (@PIB_India) December 26, 2019
On this occasion, the Commission released a Coffee Table Book titled “Saluting the Voters of Delhi” on the Lok Sabha election 2019 in Delhi.https://t.co/FS8Ov4Ko95pic.twitter.com/ib5JPGSdWW
समझा जाता है कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 11 फरवरी से पहले दिल्ली विधानसभा के चुनाव कराये जा सकते है। बैठक के बारे में आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार बैठक में अरोड़ा के अलावा चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. रणवीर सिंह सहित दिल्ली चुनाव आयोग, दिल्ली पुलिस और स्थानीय निकायों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बयान के अनुसार बैठक में डा. सिंह ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अब तक किये गये कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट पेश की।
उन्होंने मतदाता सूचियों को अंतिम रूप देने, ईवीएम की उपलब्धता और मतदाता पंजीकरण अभियान सहित अन्य कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने मतदान का स्तर बढ़ाये जाने के लिये चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान की भी स्थिति से अवगत कराया।
आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव, गृह विभाग के प्रमुख सचिव और दिल्ली पुलिस आयुक्त के साथ अमूल्य पटनायक के साथ अलग बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। आयोग ने दिल्ली में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिये दिल्ली के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (गृह) और पुलिस आयुक्त को दिल्ली सरकार के सभी विभागों और अन्य एजेंसियों के साथ सामंजस्य कायम कर चुनाव की तैयारियों की समग्र निगरानी सुनिश्चित करने को कहा है।
Chief Election Commissioner Sunil Arora, Election Commissioners Ashok Lavasa and Sushil Chandra reviewed poll preparedness for Delhi assembly elections at Election Commission of India Headquarters, today pic.twitter.com/Jn5p2yfuBC
— ANI (@ANI) December 26, 2019
समीक्षा बैठक में दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त प्रवीर रंजन ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के बारे में आयोग को विस्तृत जानकरी दी। रंजन ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोग के मानकों के मुताबिक कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिये किये जाने वाले उपायों की भी जानकारी दी।
आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को कानून व्यवस्था के लिहाज से अशांत क्षेत्रों में स्थिति की तत्काल समीक्षा करने का निर्देश दिया, जिससे इन क्षेत्रों में अतिरिक्त इंतजामों को पूरा किया जा सके। साथ ही निर्वाचन अधिकारियों को चिन्हित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं, खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुये अतिरिक्त इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा है।