'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पीएम के दिए स्पीच पर चिदंबरम का हमला, कहा- तमिलभाषी एक हो जाएं तो सभी भाषा की महानता को मानेंगे

By भाषा | Updated: September 29, 2019 13:41 IST2019-09-29T13:41:01+5:302019-09-29T13:41:01+5:30

गौरतलब है कि मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन में तमिल विचारक कनियान का उल्लेख किया था। 

Chidambaram's attack on PM's speech at 'Howdy Modi' program, said- If Tamil-speaking people unite, everyone will recognize the greatness of language | 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पीएम के दिए स्पीच पर चिदंबरम का हमला, कहा- तमिलभाषी एक हो जाएं तो सभी भाषा की महानता को मानेंगे

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पीएम के दिए स्पीच पर चिदंबरम का हमला, कहा- तमिलभाषी एक हो जाएं तो सभी भाषा की महानता को मानेंगे

Highlightsचिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। मोदी ने भाषाई विविधता के महत्व को ऐसे वक्त रेखांकित किया जब गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी को एक भाषा बनाने की वकालत की थी।

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि अगर तमिलभाषी लोग एक हो जाएं तो सभी तमिल भाषा और संस्कृति की महानता को स्वीकार करेंगे। चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में कहा था कि देश की विभिन्न भाषाएं उसके उदार एवं लोकतांत्रिक समाज की अहम पहचान है। मोदी ने भाषाई विविधता के महत्व को ऐसे वक्त रेखांकित किया जब गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी को एक भाषा बनाने की वकालत की थी।

इस बयान के लिए शाह को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। चिदंबरम ने ट्वीट किया,‘‘अगर तमिलभाषी एकजुट हो जाएं और एक सुर में बोलें तो हर व्यक्ति तमिल भाषा और संस्कृति की महानता को स्वीकार करेगा।’’ गौरतलब है कि मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन में तमिल विचारक कनियान का उल्लेख किया था। 

Web Title: Chidambaram's attack on PM's speech at 'Howdy Modi' program, said- If Tamil-speaking people unite, everyone will recognize the greatness of language

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे