तीन सितंबर को तीन दिन के लिए फिर गोवा आएंगे चिदंबरम

By भाषा | Published: September 3, 2021 12:55 AM2021-09-03T00:55:17+5:302021-09-03T00:55:17+5:30

Chidambaram will return to Goa for three days on September 3 | तीन सितंबर को तीन दिन के लिए फिर गोवा आएंगे चिदंबरम

तीन सितंबर को तीन दिन के लिए फिर गोवा आएंगे चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम चुनाव पर्यवेक्षक का पद संभालने के बाद अपनी पहली गोवा यात्रा के एक सप्ताह के भीतर फिर से तीन सितंबर को तीन दिनों के लिए तटीय राज्य आएंगे। पार्टी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने बताया कि चिदंबरम तीन दिवसीय यात्रा के लिए तीन सितंबर को राज्य पहुंचेंगे, जहां 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ एआईसीसी की गोवा इकाई के प्रभारी दिनेश गुंडू राव के साथ-साथ तीन पर्यवेक्षक प्रकाश राठौड़, मंसूर खान और सुनील हनुमानवर भी होंगे। चिदंबरम को हाल में गोवा के लिए एआईसीसी का चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। वह 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 25 और 26 अगस्त को राज्य में थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chidambaram will return to Goa for three days on September 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे