चिदंबरम ने जीएसटी की व्यवस्था को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

By भाषा | Published: June 2, 2021 09:00 PM2021-06-02T21:00:53+5:302021-06-02T21:00:53+5:30

Chidambaram targeted the Center over the system of GST | चिदंबरम ने जीएसटी की व्यवस्था को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

चिदंबरम ने जीएसटी की व्यवस्था को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, दो जून कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की मौजूदा व्यवस्था को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जीएसटी का पूरा विचार ही खत्म हो गया है क्योंकि विपरीत राय रखने वाले राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ ‘अनियमित स्कूली बच्चों’ की तरह व्यवहार किया जाता है।

पूर्व वित्त मंत्री ने यह दावा भी किया कि जीएसटी परिषद को सिर्फ बातचीत करने का मंच भर बनाकर रख दिया गया है और अधिकारियों की जीएसटी क्रियान्वयन समिति ही सबकुछ नियंत्रित कर रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ जीएसटी परिषद को सिर्फ बातचीत करने का मंच भर बनाकर रख दिया गया है। जीएसटी क्रियान्वयन समिति ही सबकुछ नियंत्रित करने वाली इकाई बन गई है। विपरीत राय रखने वाले सभी वित्त मंत्रियों के साथ अनियित स्कूली बच्चे की तरह व्यवहार किया जाता है। जीएसटी का विचार: आत्मा को शांति मिले।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी परिषद के अधिकार जीएसटी क्रियान्वयन समिति नहीं ले सकती।

उधर, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अर्थव्यवस्था में गिरावट से संबंधी चिदंबरम के एक बयान पर पलटवार करते कहा, ‘‘चिदंबरम जी, क्या भारतीय अर्थव्यवस्था इकलौती है और दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की जीडीपी में गिरावट नहीं आई है? फ्रांस जर्मनी, इटली, ब्रिटेन की अर्थव्यवस्थाओं में गिरावट आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chidambaram targeted the Center over the system of GST

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे