चिदंबरम ने विजयन के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मुरलीधरन पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: April 16, 2021 20:24 IST2021-04-16T20:24:27+5:302021-04-16T20:24:27+5:30

Chidambaram targeted Muralitharan for his comments against Vijayan | चिदंबरम ने विजयन के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मुरलीधरन पर निशाना साधा

चिदंबरम ने विजयन के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मुरलीधरन पर निशाना साधा

दिल्ली, 16 अप्रैल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ ‘कोविडियट’ वाली टिप्पणी करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन पर निशाना साधा और कहा कि यह बयान हैरान करने वाला है।

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘खबर है कि केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने केरल के मुख्यमंत्री को ‘कोविडियट’ करार दिया है। यह हैरान करने वाला है।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या भाजपा नेतृत्व में इस तरह की अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मंत्री को फटकार लगाने वाला कोई नहीं है?

गौरतलब है कि विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है।

मुरलीधरन ने ट्वीट किया, ‘‘केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ‘कोविडियट’ हैं। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे मुख्यमंत्री के लिए इससे बेहतर और कोई शब्द नहीं हो सकता।’’

भाजपा नेता ने दावा किया था कि माकपा के वरिष्ठ नेता विजयन की बेटी कोविड-19 से संक्रमित हो गयी थीं, लेकिन उनके संपर्क में आने के बावजूद विजयन ने छह अप्रैल को राज्य में मतदान से दो दिन पहले तक चुनाव प्रचार करना जारी रखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chidambaram targeted Muralitharan for his comments against Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे