चिंदबरम ने फिर साधा जांच एजेंसी पर निशाना, कहा- सीबीआई को वित्त मंत्री जेटली से मिल गया है 'असल प्रमाणपत्र'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 28, 2019 08:59 IST2019-01-28T08:59:17+5:302019-01-28T08:59:17+5:30

चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस मामले के परोक्ष संदर्भ में कहा कि जब ऐसे मामलों में जहां आरोप बेहद छोटी राशि के बारे थे, वहां विशिष्ट आईएएस अधिकारियों और अन्य को 'अविवेकपूर्ण तरीके से निशाने पर लिए जाने' के दौरान सरकार झपकी ले रही थी।

Chidambaram again targets the investigating agency, said - CBI has got the finance minister Jaitley "real certificate" | चिंदबरम ने फिर साधा जांच एजेंसी पर निशाना, कहा- सीबीआई को वित्त मंत्री जेटली से मिल गया है 'असल प्रमाणपत्र'

चिंदबरम ने फिर साधा जांच एजेंसी पर निशाना, कहा- सीबीआई को वित्त मंत्री जेटली से मिल गया है 'असल प्रमाणपत्र'

नई दिल्ली, 27 जनवरीः एजेंसी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम ने बैंकरों को 'अविवेकपूर्ण तरीके से निशाना' बनाने के लिए सीबीआई पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई को इस कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से 'असल प्रमाणपत्र' मिल गया है, जिन्होंने उसकी कार्रवाई की निंदा की थी। जेटली ने आईसीआईसीआई की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर से जुड़े आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन कर्ज मामले में धोखाधड़ी और जालसाजी के संबंध में के. वी. कामथ जैसे प्रमुख बैंकरों से पूछताछ की सीबीआई की योजना की आलोचना की है।

पूर्व वित्त और गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें खुशी है कि जेटली की अंतरात्मा और कानूनी कुशाग्रता में आखिरकार हलचल हुई. उन्होंने उन मामलों में 'प्रमुख बैंकरों को अविवेकपूर्ण तरीके से निशाना बनाने' की आलोचना की जहां आरोप हजारों करोड़ रुपए के हैं। उन्होंने कहा, ''सीबीआई को असल प्रमाणपत्र उस शख्स से मिल रहा है जो ऐसी जगह पर है (इलाज के लिए अमेरिका में) जहां से सब कुछ दिखता है।''

चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस मामले के परोक्ष संदर्भ में कहा कि जब ऐसे मामलों में जहां आरोप बेहद छोटी राशि के बारे थे, वहां विशिष्ट आईएएस अधिकारियों और अन्य को 'अविवेकपूर्ण तरीके से निशाने पर लिए जाने' के दौरान सरकार झपकी ले रही थी। इस मामले में चिदंबरम का नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल है। चिदंबरम ने कहा, ''वित्त मंत्री ने पूछा है कि इससे हम क्या उद्देश्य पूरा कर रहे हैं या वास्तव में नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्हें जवाब पता है। वजह न्याय है।''

Web Title: Chidambaram again targets the investigating agency, said - CBI has got the finance minister Jaitley "real certificate"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे